बीकानेर:देशनोक भामाशाहों की भूमि-भाटी

0
बीकानेर बुलेटिन




उच्च शिक्षा मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन


बीकानेर, 22 मई। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने देशनोक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को भामाशाह कैलाश चंद्र बोथरा, अशोक कुमार बोथरा पुत्र दीपचंद बोथरा देशनोक-कोलकता की ओर से उपलब्ध कराएं गए 20 किलोवाट सौर ऊर्जा प्लांट का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि देशनोक मां करणी और भामाशाहों की भूमि है। दानदाताओं के सहयोग से ही भव्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा गोशालाओं का निर्माण करवाए गए है। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के प्रारंभ हो जाने से चिकित्सालय में बिजली के बिल से निजात मिलेगी। करीब सालाना 60 हजार की राशि बिजली के बिल चुकाने पर खर्च होती थी, जिसकी बचत होगी और बचत की राशि चिकित्सालय की अन्य आवश्यकताओं पर खर्च हो सकेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा ने बताया कि हाॅस्पिटल प्रशासन ने नगर पालिका प्रशासन को अपने हाॅल का उपयोग करने की स्वीकृति दी है। बदले में नगर पालिका प्रशासन इस हाॅल की मैन्टीनेश का खर्चा वहन करेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय की जरूरतों को पूरा करवाने में दानदाताओं को प्रेरित किया जायेगा। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, ब्लाॅक सीएमओ डाॅ.रमेश गुप्ता सहित मां करणी मंदिर ट्रस्ट के गिरिराज सिंह उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*