उप नगर गंगाशहर मे कोरोना का तांडव देखने के बाद भी आमजन सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझ नहीं रहा है। बाजारों व अस्पतालों में रोज कोरोना संक्रमण से बचाने वाले नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं भीड़ मैनेजमेंट में सिस्टम भी लगातार नाकाम हो रहा है। आज भी गंगाशहर मैन बाजार स्थित शिव प्रताप भटड़ राजकीय सेटे लाइट हॉस्पिटल में डराने वाली भीड़ देखी गई। चिकित्सालय के अंदर का परिसर खचाखच भरा था। सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात यहां लोग एक दूसरे के ऊपर गिर रहे थे। आज दूसरी डोज वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों में धैर्य की भारी कमी देखी गई। यह नासमझी हर रोज अस्पतालों व बाजारों में देखने को मिल जाती है। यहीं से सर्वाधिक कोरोना फैल रहा है। हालांकि चिकित्सालय के बाहर गंगाशहर् थाना प्रभारी रानी दान उज्जवल CI टीम के साथ पहुँचे दो, लेकिन भीड़ देखकर ही खतरे का अहसास किया जा सकता है।
बता दें कि पुलिस भी केवल सड़कों पर वाहन रोकने का काम ही कर पा रही है। जबकि पुलिस बल की सर्वाधिक जरूरत बाजारों, वैक्सीनेशन व जांच सेंटरों पर है। जनता यहां हर रोज ऐसे ही कोरोना से सुरक्षा करने वाले नियमों की धज्जियां उड़ाकर जनजीवन को खतरे में डाल रही है। अगर जिला एसपी पुलिस को चालान की बजाय यहां ध्यान देने के आदेश दे तो परिणाम अच्छे आ सकते हैं। हम जिला प्रसाशन पुलिस से अपील करते हैं कि सुबह 6 से 12 बजे तक बाजारों, वैक्सीनेशन सेंटर व जांच केंद्रों पर पुलिस बल तैनात कर भीड़ प्रबंधन पर ध्यान दे।
हॉस्पिटल प्रशासन् मे डाॅ मुकेश बाल्मीकि ने बताया की आज दूसरी डोज लगने वाली है जिसके लिए इतनी संख्या में भीड़ लगी हुई है पुलिस प्रसाशन हॉस्पिटल का स्टाप बराबर लगातार दो गज दूरी बनाए रखने के लिए निवेदन कर रहे हैं फिर भी आम जनता है मानने को तैयार नहीं है और अभी तक डोज आई नहीं है इसलिए आते ही एक डेढ़ घंटा में वैक्सीन लगने के बाद में धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी वही गंगाशहर CI उज्जवल ने बताया कि भीड़ कम करने के लिए पुलिस बराबर कंट्रोल कर रही है पूर्व पार्षद मगाराम सैन ने बताया 1 घंटे से ज्यादा हो गया भीड़ लगी हुई अब पुलिस आ गई है।भीड़ को नियत्रंन हो जी है सभी के मास्क लगाया हुआ है अभी तक वैक्सीन आई नहीं है दूसरी डोज लगने वाली और सब अपने वैक्सीन लगाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
बाजार में भी सब्जी मंडी मे भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने फिजूल घूमने वालों के चालान काटे और समझाइश कर घर पर रहने, मास्क लगाने की अपील की गई।