बीएसएनएल सस्ती दर पर देगा गूगल डिवाइस हेलो बीएसएनएल व्हाट्सएप्प सेवा के जरिए ली जा सकेगी सुविधा

0
बीकानेर बुलेटिन






 
बीकानेर,4 मई। बीएसएनएल ने अपने फाइबर उपभोक्ताओं के लिए सस्ती दर पर 2 नयी  गूगल डिवाइस , गूगल मिनी व गूगल हब की पेशकश की है ।

महाप्रबंधक  एन राम ने बताया कि उपभोक्ता मनोरंजन के लिए गूगल मिनी ( स्मार्ट स्पीकर बिना स्क्रीन के ) या गूगल हब (स्मार्ट स्पीकर स्क्रीन के साथ)  का प्रयोग कर सकते हैं ।यह सेवा  उपभोक्ता के फाइबर कनेक्शन से कनेक्ट रहेगी तथा वायस कमांड पर कार्य करेगी।  उपभोक्ता सेवा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार गूगल मिनी फाइबर सेवा  799 या उससे बड़े प्लान  तथा गूगल हब 1999 या उससे बड़े प्लान वाले उपभोक्ता को अपना प्लान मासिक से वार्षिक करने पर उपलब्ध होगी जिसमें एकमुश्त राशि जमा करने पर एक से डेढ़ महीने के  किराये में छूट भी मिलेगी।

हेलो बीएसएनएल व्हाट्सएप्प सेवा देख रहे एस डी ओ  जितेन्द्र चिनिया ने बताया कि इच्छुक उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 9462368600 पर गूगल लिखकर व्हाट्सएप पर सेंड करके ये डिवाइस खरीद सकते हैं। कोरोना के प्रसार को देखते हुए इसके लिए ऑफिस में कैश काउंटर पर ना आकर सीधे ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा दी गई है । शेष  सभी कार्यों के लिए उपभोक्ता सेवा केंद्र सुबह 9 बजे से 1 बजे तक खुला रहेगा । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में फाइबर सेवा के नंबर 0151-2204000 पर जेटीओ  राहुल चौहान व दिनेश व्यास से संपर्क किया जा सकता है ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*