कोरोना अपडेट:आज भी 700 पार पर राहत भी मिली

0
बीकानेर बुलेटिन



Today report
Total sample- 3096
Total-734
Morning positive- 565
Evening positive-169
Today recover-869

बीकानेर में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज आई पहली सूची में कोरोना के 565 मामलों की पुष्टि हुई थी। वही अभी आई दूसरी सूची में कोरोना के 169 नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा ने की है। आज कुल 734 संक्रिमित आये वही राहत की अच्छी ख़बर ये है कि आज 869 रिकवर भी हुवे।

अभी आए संक्रमित मरीज रिडमलसर पुरोहितान, एमपी नगर मुरलीधर व्यास नगर,प्रताप बस्ती रेलवे कॉलोनी बछासर, वल्लभ गार्डन, गजनेर रोड, जामसर, गंगा शहर बंगला ,तिलक नगर, लूणकरणसर, नोखा, श्री डूंगरगढ़, नगर, जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीछवाल, गांधीनगर, पुरानी गिनानी, बरसिंगसर, चौतीना कुआं, रानी बाजार, रामपुरा, कावनी, सागर, पंचू, केके कॉलोनी, विराटनगर, गोगा गेट, जेल वेल, नापासर, बीएसएफ कैंपस, सादुल कॉलोनी, गर्ल्स हॉस्टल, सुभाषपुरा, जयपुर रोड, अशोक विहार, गाड़वाला, लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड, अंबेडकर कॉलोनी, रानीसर बास, शिवबाड़ी, माजीसा की बाड़ी, इंदिरा कॉलोनी, गजनेर, कोडमदेस, र खारी, बीघा, सीएचसी कोलायत, पीएचसी सुरनाणा, पीएचसी सावंतसर , सीएचसी महाजन, सीएचसी बज्जू, गोस्वामी चौक, आरसीपी कॉलोनी, जेल रोड के पास धोबी तलाई आदि इलाकों से है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*