ऑक्सीजन मित्र कैप पहनाकर नर्सिंग विद्यार्थियों को सौंपी ऑक्सीजन अपव्यय रोकने की जिम्मेदारी

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 11 मई। नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी ने मंगलवार को एमसीएच विंग के वार रूम में नर्सिंग विद्यार्थियों को ‘आॅक्सीजन मित्र’ कैप पहनाकर आॅक्सीजन का अपव्यय रोकने की जिम्मेदारी सौंपी। 
निगम आयुक्त ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौर में आॅक्सीजन जीवनदायिनी है, किसी भी स्थिति में इसका अपव्यय नहीं हो तथा प्रत्येक मरीज को आवश्यकता के अनुसार आॅक्सीजन मिले, इसके मद्देनजर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार यह पहल की गई है। आॅक्सीजन मित्र के रूप मेें नियुक्त नर्सिंग विद्यार्थी अस्पताल में आॅक्सीजन सप्लाई पर नजर रखें। कोविड मरीजों को आवश्यकता के अनुरूप आॅक्सीजन सप्लाई होती रहे तथा जरूरत नहीं होने की स्थिति में इसका अपव्यय नहीं हो। इस दौरान डाॅ शंकर लाल जाखड़ व कपिल पारीक मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*