ऑक्सीजन मित्र प्रतिदिन रोक रहे दो सौ सिलेण्डर का अपव्यय ,जिला कलक्टर की पहल पर लागू ‘त्रिस्तरीय व्यवस्था’ के आने लगे सकारात्मक परिणाम

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। आॅक्सीजन का अपव्यय रोकने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर लागू त्रिस्तरीय व्यवस्था का असर अब दिखने लगा है। माइक्रो लेवल तक की जा रही प्रभावी माॅनिटरिंग की बदौलत एमसीएच विंग के आॅक्सीजन प्लांट पर प्रतिदिन लगभग दो सौ सिलेण्डर का अपव्यय रुका है।
जिला कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध आॅक्सीजन का समुचित उपयोग सबसे बड़ी चुनौती है। किसी भी कीमत पर आॅक्सीजन अपव्यय नहीं हो तथा गम्भीर मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन मिलती रहे, इसे ध्यान रखते हुए एक-एक बैड की माॅनिटरिंग के मद्देनजर योजना तैयार की गई। ऊपरी स्तर पर वरिष्ठ आरएएस अधिकारियों को पूरी व्यवस्था के पर्यवेक्षण का जिम्मा दिया गया। वहीं राउंड द क्लाॅक तीन पारियों में जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम एमसीएच विंग के ‘वार रूम’ में तैनात की गई, जो सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आॅक्सीजन की सप्लाई और अपव्यय पर नजर रख सके। इससे प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों में समन्वय बढ़ा और छोटी-छोटी समस्या का त्वरित समाधान होने लगा।

मजबूत कड़ी साबित हो रहे ‘आॅक्सीजन मित्र’

आॅक्सीजन अपव्यय रोकने की इस कवायद में ‘आॅक्सीजन मित्र’ सबसे मजबूत कड़ी साबित हो रहे हैं। जिला कलक्टर की पहल पर लगभग सौ नर्सिंग स्टूडेंट्स को ‘आॅक्सीजन मित्र’ नियुक्त किया गया। आठ-आठ घंटे की तीन पारियों में तैनात ‘आॅक्सीजन मित्र’ को आॅक्सीजन फ्लो माॅनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह 

‘आॅक्सीजन मित्र’ बैड-टू-बैड नजर रखते हुए मरीज की आवश्यकता के अनुसार आॅक्सीजन का फ्लो मेंटेन करते हैं। यानि जरूरत से ज्यादा फ्लो में आॅक्सीजन है तो उसे कम करना और आवश्यकता की तुलना में धीमे है, तो उसे बढ़ाना।

परिजनों से करते हैं समझाइश

‘आॅक्सीजन मित्र’ आॅक्सीजन का अपव्यय करने वाले मरीजों और उनके परिजनों से समझाइश भी करते हैं। इससे भी आॅक्सीजन बचत में प्रभावी सहयोग मिला है। एक और व्यवस्था करते हुए पीबीएम अस्पताल द्वारा लगभग 20 चिकित्सकों को भी पारी के आधार पर राउंड द क्लाॅक नियुक्त किया गया है, जिससे ‘आॅक्सीजन मित्रों’ की माॅनिटरिंग की जा सके और किसी स्तर पर रहने वाली कमी को तत्काल दूर किया जा सके।

इन सभी प्रयासों से वर्तमान में एमसीएच विंग के आॅक्सीजन प्लांट में प्रतिदिन लगभग दो सौ सिलेण्डर की बचत होने लगी है। पीबीएम अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में जहां इस प्लांट पर 800 सिलेण्डर की खपत होती थी, वहीं अब 600 सिलेंडर ही लग रहे हैं। जिला कलक्टर इसकी भी नियमित समीक्षा भी करते हैं। आॅक्सीजन प्लांट का नियमित निरीक्षण और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ बैठकें करने के साथ इस व्यवस्था के तहत आॅक्सीजन के अपव्यय को रोकने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*