बीकानेर, 4 मई। जिले में पिछले चार दिनों में 3 हजार 228 लोगों ने कोरोना को मात दी है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 3 हजार 96 सैंपलिंग हुई। इसमें 734 पाॅजिटिव केस रिपोर्ट हुए। वहीं 869 पाॅजिटिव से नेगेटिव हुए। इस महीने के पहले चार दिनों में देखें, तो 1 मई को 840, 2 मई को 796, 3 मई को 723 तथा 4 मई को 869 मरीज पाॅजिटिव से नेगेटिव रिपोर्ट हुए हैं। इस प्रकार चार दिनों में कुल 2 हजार 861 नए मरीज रिपोर्ट हुए। वहीं 3 हजार 228 पाॅजिटिव से नेगेटिव हुए। मंगलवार के आंकड़ों के हिसाब से लिए गए कुल सैम्पल की तुलना 23.70 प्रतिशत मरीज पाॅजिटिव पाए गए हैं, जो कि पिछले दिनों की तुलना में कम है। इससे पहले 3 मई को पॉजिटिविटी रेट 30.20 प्रतिशत थी।
राहत भरी खबर:चार दिनों में 3 हजार 228 ने दी कोरोना को मात
May 04, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags