पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वैक्सीनेशन को लेकर रविवार शाम बड़ा ऐलान किया सीएम नीतिश कुमार के निर्देश पर पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करते हुए इन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है.
बिहार सरकार ने फैसला किया है की राज्य सरकार द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों के साथ-साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित गैर मान्यताप्राप्त पत्रकारों जैसे की प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मिडिया आदि को प्राथमिकता के आधार पर कोवीड19 टीकाकरण हेतु फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे सभी पत्रकारों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जायेगा.
उड़ीसा सरकार द्वारा रविवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ओडिशा के तमाम पत्रकार फ्रंटलाइन वॉरियर हैं. उन्होंने इस कोरोना काल में बेहतरीन काम किया है, लोगों तक जरूरी खबर पहुंचाई है, कोरोना को लेकर जागरूक किया है और इस महायुद्ध में एक सक्रिय भूमिका निभाई है. ये देश का पहला राज्य है जिसने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वॉरियर का तमगा दिया है.
गहलोत सरकार ने इस सुविधा में पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर में अनदेखा ही किया।इसके साथ केंद्र सरकार ने भी पहले लगे लॉकडाउन मीडिया को वारियर्स का दर्जा दिया था। लेकिन टीकाकरण के समय सब भूल गये।जबकि पत्रकारिता से जुड़े सभी व्यक्ति हर पल अपनी जान जोखिम में रख के ग्राउंड से हर पल आप सब को अपडेट देता रहता है और रहेगा।