गंगाशहर में तीन जेंट्स पार्लर सहित 6 प्रतिष्ठान सीज, वसूला 8900 जुर्माना

0
बीकानेर बुलेटिन





नगर निगम ने सीज किए 6 प्रतिष्ठान

बीकानेर, 7 मई। कोविड गाइडलाईन की अवहेलना किए जाने पर नगर निगम के कोविड प्रर्वतन दल द्वारा शुक्रवार को 6 प्रतिष्ठानों को सीज कर 8900 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
                       
निगम उपायुक्त पंकज शर्मा बताया कि प्रभारी अधिकारी जगदीश खीचड़ के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान गंगाशहर स्थित स्टाइल ब्यूटी पार्लर, जय भैंरुनाथ जेंट्स पार्लर, टच एंड ग्लो जेंट्स पार्लर को गैर अनुमत होने के बावजूद खुला रखने पर एवं सैलून में ग्राहकों की भीड़ एकत्रित करने पर सीज किया गया। वहीं दूसरी ओर गंगाशहर स्थित हर सिद्धि इलेक्ट्रिक, गंगाशहर मुख्य बाजार स्थित के.के. फुटवियर शीतलागेट स्थित माताश्री फूड कॉर्नर को भी गैर  अनुमत श्रेणी के बावजूद खुला रखने के कारण सीज किया। इस प्रकार निगम द्वारा कुल 6 प्रतिष्ठान गैर अनुमत श्रेणी के होने के बावजूद खुले पाए जाने पर इन्हें सीज करके 8900 रुपए जुर्माना लगाया गया। कार्यवाही के दौरान अशोक व्यास, स्वच्छता निरीक्षक नेक मोहम्मद,किशन व्यास, विनोद स्वामी व कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह मौजूद रहे।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*