बीकानेर: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने महापौर को सौंपे 4500 मास्क

0
बीकानेर बुलेटिन






नगर निगम बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की प्रेरणा से एयू बैंक के सीएसआर फंड से शाखा प्रबंधक श्री कैलाश तंवर तथा सहायक ऑफिसर बलराम यादव ने महापौर को 4500 सर्जिकल मास्क सौंपे।

कोरोना रोकथाम हेतु महापौर एवं नगर निगम हर स्तर पर यथासंभव कदम उठा रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही महापौर ने निगम स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है । सभी वार्डों में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव एवं सेनेटाइजेशन करवाया जा रहा है साथ ही 5 नए सेनेटाइजिंग तथा 2 फॉगिंग वाहन खरीद भी प्रक्रियारत है। 

निगम द्वारा कुछ दिन पहले 1 लाख मास्क खरीद की निविदा भी जारी की गई है। महापौर सुशीला कंवर ने बताया की अपने स्तर पर मैं सभी भामाशाहों तथा ऐसे सक्षम व्यक्तियों तथा संस्थाओं से व्यक्तिगत रूप से बात कर उनसे इस महामारी की रोकथाम हेतु सहयोग की अपील कर रही हूं । इसी क्रम में एयू बैंक से बात की गई तथा बैंक के क्लस्टर हेड चिरंतन कोठारी ने तत्परता से बीकानेर शहर के हित में 4500 मास्क उपलब्ध करवाएं हैं । कोरोना से इस जंग में बीकानेर शहर के सभी निवासी तथा संस्थाएं एकजुट हैं तथा हम सब मिलकर इसका सामना करेंगे तथा शहर को कोरोनामुक्त बनाएंगे । 

एयू बैंक के शाखा प्रबंधक कैलाश तंवर ने बताया की
महापौर जी की प्रेरणा से आज हमने 4500 मास्क महापौर जी को सुपुर्द किए हैं।आगे भी एयू बैंक नगर निगम के साथ मिलकर कोरोना रोकथाम हेतु हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेगा। SFA

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*