कानि. मुखराम जाखड़ के जन्मदिन पर 43 यूनिट रक्त संग्रह

0
बीकानेर बुलेटिन




रक्तदान का कोई अवसर न चूकना ही मानवता का ओलंपिक है। रविवार सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बीकानेर नयाशहर थाना के कानिस्टेबल मुखराम जाखड़ के जन्मदिन पर लगे रक्तदान शिविर में कुल 43 यूनिट रक्त संग्रह पीबीएम रक्तकोष में किया गया। यह शिविर बीकानेर ब्लडसेवा समिति और गरीब सेवा संस्थान के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ जिसमें श्रीडूंगरगढ़ के रामेश्वर सियाग,  रणधीर ओला, राजेन्द्र जाखड़, प्रकाश कूकना, अन्य 10-12 युवाओं और बीकानेर के रक्तवीरों रामचंद्र बिश्नोई, अमित ने भाग लिया। 


समिति के संचालक  रवि व्यास पारीक के अनुसार कुल 43 यूनिट रक्तदान में रक्तदात्री आकांक्षा सुथार पवनपुरी निवासी ने समिति के माध्यम से अपना प्रथम रक्तदान दिया, डॉ मनोज सैनी ने रक्तदात्री को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और आरजे रोहित शर्मा ने भी अपना स्वैच्छिक रक्तदान दिया। शिविर के समापन पर राजकीय ब्लड बैंक के वरिष्ठ अधिकारी डॉ कालूराम मेघवाल ने मुखराम जाखड़ को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान समिति सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा), रक्तमित्र सुमित शर्मा, चंचल शर्मा, तरूण सिंह शेखावत, मुकुल डागा, नरेश सारस्वत, तुषार दुजारी आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*