वैभव पणिया का रिकॉर्ड पांचवा प्लाज्मा दान। बीकानेर ब्लड सेवा समिति समिती के कुल 29 प्लाज्मा दान सम्पन्न

0
बीकानेर बुलेटिन







रक्तदान और प्लाज्मा दान के लिए अग्रिम पंक्ति में कार्यरत संस्था बीकानेर ब्लड सेवा समिति के रक्तमित्र वैभव पणिया ने रविवार को अपना पांचवा प्लाज्मा दान देकर बीकानेर में सबसे ज्यादा बार प्लाज्मा देने का रिकॉर्ड कायम किया और 2 प्लाज्मा केस और आपात आने पर उनके लिए रक्तमित्र मुकुल डागा, तुषार दुजारी के सहयोग से अर्पित डागा भाई का ऐंटीबॉडी चेकअप करवाया गया।  इनके बाद रक्तवीर अर्पित डागा ने भी अपना सीसीपी प्लाज्मा दान दिया और 2 व्यक्तियों के जीवन रथ को एक बार पुनः गति दी। 

शुक्रवार देर शाम को अवीश राखेचा जैन ने अपने पिताजी भामाशाह स्व. नथमल जी राखेचा की पुण्य स्मृति में अपना प्रथम प्लाज्मा दान समिति के माध्यम से दिया। अवीश जी ने अपने पिताजी के सेवाप्रवर्ति को अपनाते हुए यह कार्य पूरे मनोभाव से पूर्ण किया। समिति संचालक रवि व्यास पारीक ने बताया कि शनिवार तक कुल 29 प्लाज्मा दान दाताओं के माध्यम से 58 सीसीपी  डोज़ बनाकर मरीज़ो के लिए प्रदान की गई। प्लाज्मा दान के दौरान राजकीय ब्लड बैंक पीबीएम के डॉ प्रेम पड़िहार, डॉ कालूराम मेघवाल, डॉ ऋषि माथुर, डॉ ईशान जोशी, डॉ मनोज सैनी, डॉ गौतम हर्ष और समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा), रक्तमित्र तरूण सिंह शेखावत, चंचल शर्मा और मुकुल डागा उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*