बीकानेर:नेत्र ज्योति सेवा संस्थान ने दिए 400 पल्स ऑक्सीमीटर

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 22 मई। नेत्र ज्योति सेवा संस्था द्वारा शनिवार को 400 पल्स ऑक्सीमीटर जिला कलक्टर नमित मेहता को भेंट किए गए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चुनौतीपूर्ण दौर में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही अनेक संस्थाएं भी आगे आकर सहयोग कर रही हैं, जो कि सराहनीय है। इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा उपलब्ध करवाए गए यह पल्स ऑक्सीमीटर सीएचसी और पीएचसी स्तर पर उपयोग में लिए जाएंगे। इसके लिए यह पल्स ऑक्सीमीटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपे जाएंगे। इस दौरान नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, संस्था के राकेश सोलंकी और शहजाद अहमद मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*