बीछवाल थाना पुलिस ने कृषि मंडी में एक दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ के मामले में परस्पर मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष की रिपोर्ट पर दुकान में तोडफोड करने के आरोप में दो नामजद लोगों सहित एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज किया है। बीकानेर में अंत्योदय नगर निवासी 66 वर्षीय नंदकिशोर जोशी पुत्र भंवरलाल जोशी ने रविवार देर रात दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी पवनपुरी में बीकानेर नर्सिग होम के पास नागणेचीजी डी-2 निवासी 72 वर्षीय हरीश कुमार बरेजा पुत्र मुरलीधर व गौरव बरेजा पुत्र हरीश कुमार सहित 8-10 अन्य लोगों ने रविवार 23 मई को तडके 4-5 बजे के बीच उसकी बीकानेर कषि मंडी में बी-58, 59 दुकान में घुसकर तोडफोड की।
गोदाम की छत तोडकर लगभग 40 लाख रुपये के सामान का नुकसान कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 454, 427 के तहत मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर इस मामले में पवनपुरी निवासी हरीश कुमार बरेजा ने अंत्योदय नगर निवासी नंदलाल जोशी, राजीव जोशी, जोशी परिवार का एक सरकारी कर्मचारी व एक महिला पर जानलेवा हमला करने व हत्या की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। परिवादी हरीश ने रविवार की रात 9.15 बजे दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने रविवार की सुबह 8 से 9 बजे के बीच दुकान में काम करते हुए ईटों से हमला किया व जान से मार देने की धमकी दी। जांच सब इन्सपेक्टर सुमन को सौंपी गई है।