कोरोना काल में सीसीपी प्लाज्मा की बढ़ती मांग को देखकर बीकानेर ब्लड सेवा समिति के आह्वान पर बीकानेर शहर के युवा रोजाना पीबीएम के ब्लड बैंक में अपनी ऐंटीबॉडी चेक करवाने पहुँच रहे है। सोमवार को रक्तमित्र राम पारीक की अपील पर पारीक चौक के युवा संदीप पारीक, अमित पारीक, राजू पारीक और दुष्यंत व्यास निवासी नत्थूसर गेट ब्लड बैंक पीबीएम अपना टेस्ट करवाने गए उसमें राजू पारीक का टेस्ट नेगेटिव रहा बाकी तीनों योद्धाओं संदीप पारीक, अमित पारीक और दुष्यंत व्यास ने अपना प्लाज्मा दान दिया। समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने तीनों प्लाज्मा योद्धाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति के अभी तक के कुल 20 प्लाज्मा योद्धाओं के माध्यम से कोविड पीड़ित 40 मरीज़ो को जीवनदान मिला है और समिति के पास आज तक जितने भी प्लाज्मा मांग के केस आएं थे उन सबको पूर्ण कर दिया गया है। बीकानेर ब्लड सेवा समिति की पूरी टीम, रक्तमित्रों, रक्तवीरों और हमारे विभिन्न सहयोगी जनों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।
इस अवसर पर समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा), रक्तमित्र तरूण सिंह शेखावत, राम पारीक, भानु बोहरा, मुकुल डागा और सहयोगी अमित सोनी बीकानेरी काका उपस्थित रहकर अपना अपना सहयोग दिया ।