बीकानेर@ पं. गोपाल पाणेचा ने बताया कोरोना महामारी की निवृत्ति हेतु राजस्थान से अनेक जिलों से बीकानेर ,जोधपुर , चूरु नागौर से 108 विप्र एक समूह से जुड़े सोशल मीडिया पर सभी एकत्रित हुए सभी समूह से जुड़े और सभी विप्र अलग-अलग स्थानों पर बैठ कर के एक साथ 108 कुंडीय हवन संपन्न किया यह अनुष्ठान इस वैश्विक महामारी की निवृत्ति हेतु किया गया यज्ञ से हजारों टन ऑक्सीजन बनता है ऐसा शास्त्रों में प्रमाण है देसी गाय के उपले पर देसी घी की आहुति डालने पर हजारों टन ऑक्सीजन बनता है वायु का पूर्णता शुद्धिकरण होता है सभी मित्रों ने अलग-अलग बैठ कर के यह यज्ञ संपन्न किया।
पंडित गोपाल पानेचा: इस महायज्ञ में महामारी की निवृत्ति हेतु वायुमंडल की शुद्धि हेतु तिल जो, देसी घी, लोंग, इलायची, कपूर, नीम गिलोय, नागरमोथा , चंदन चुरा ,गूगल धूप
जटामांसी अनेक प्रकार की औषधियों से हवन किया गया। इस महायग की विश्व भर मे चर्चा रही काफी जगहो से सनातन धर्म गुरुओ की शुभकामना व आशीर्वाद प्राप्त हुआ।