बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सहित 18 रेलसेवाएं रद्द
May 07, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार: - कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण निम्नलिखित रेलसेवाएं रद्द रहेंगी
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी सं. 02455, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक। 2. गाडी सं. 02456, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक। 3. गाड़ी सं. 04021, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक। 4. गाडी सं. 04022, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 12.05.2021 से आगामी आदेश तक। 5. गाड़ी सं. 09233, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक। 6. गाड़ी सं. 09234, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक। 7. गाड़ी सं. 02965, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक। 8. गाड़ी सं. 02966, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक। 9. गाड़ी सं. 02929, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक। 10. गाड़ी सं. 02930, जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक। 11. गाड़ी सं. 09055, वलसाड-जोधपुर स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक। 12. गाड़ी सं. 09056, जोधपुर-वलसाड स्पेशल दिनांक 12.05.2021 से आगामी आदेश तक। 13. गाड़ी सं. 09043, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 13.05.2021 से आगामी आदेश तक। 14. गाड़ी सं. 09044, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 14.05.2021 से आगामी आदेश तक। 15. गाड़ी सं. 09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक। 16. गाड़ी सं. 09264, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक। 17. गाड़ी सं. 09415, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक। 18. गाड़ी सं. 09416, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक।
फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 02955, मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, शुक्र एवं रविवार को संचालित होगी। 2. गाड़ी संख्या 02956, जयपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध, शनि एवं सोमवार को संचालित होगी। 3. गाड़ी संख्या 02957, अहमदाबाद-नई दिल्ली स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, शुक्र एवं रविवार को संचालित होगी। 4. गाड़ी संख्या 02958, नई दिल्ली-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध, शनि एवं सॉन्गवार को संचालित होगी।
Tags