सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता के अनुसार शनिवार को को 18+ के लिए होने वाले वैक्सीनेशन के लिए आज बीकानेर के CHC देशनोक, नापासर, खाजूवाला, पूगल, छतरगढ़, कोलायत, बज्जू, हड्डा, गजनेर, गडियाला, लूणकरनसर, महाजन, कालू, नोखा, (UPHC) नोखा, पांचू, जसरासर, श्री डूंगरगढ़, (UPHC) श्री डूंगरगढ़, मोमोसर के लिए ऑनलाइन स्लॉट/ अप्वाइंटमेंट बुकिंग आज रात 9:00 बजे खुलने की संभावना है।