बीकानेर@ बीकानेर के चूनगरान मोहल्ले की साढ़े छह महीने की बच्ची नूर फातिमा को 16 करोड़ के ज़ोलगेन्स्मा इंजेक्शन की सख्त जरूरत है। अगर जल्द ही नूर फातिमा को यह इंजेक्शन नहीं लगाया गया, तो नूर की जान को खतरा भी हो सकता है नूर फातिमा का आधा शरीर काम नहीं कर रहा है। समय पर दवा न मिलने से उसकी परेशानी बढ़ सकती हैै।
नूर फातिमा के पिता जीशान अहमद मजदूरी का काम करते हैं. उनका कहना है कि वह इतना पैसा नहीं कमा सकते कि नूर फातिमा के लिए 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन खरीद सकें। इसलिए उन्होंने मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि उनकी बेटी के लिए 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की व्यवस्था करें।
नूर फातिमा के चाचा इनायत अली ने बताया कि नूर फातिमा के जन्म के तीन महीने बाद, उन्हे पता चला कि उसके शरीर में कोई समस्या है, जिसके बाद हम उसे लेकर जयपुर गए। जयपुर के जेके लोन अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया तो डाक्टरों ने रिपोर्ट करवाने का बोला उसके बाद जब रिपोर्ट का रिजल्ट आया, तो उन्होंने बताया कि नूर फातिमा को ‘एसएमएन’ नाम की बीमारी है जो ज़ोलगेन्स्मा का इंजेक्शन लगाने से ही ठीक हो सकती है।उन्होंने कहा पता करने पर इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपये थी और कुछ दिन पहले ही उन्हें पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में किसी के लिए इंजेक्शन की व्यवस्था की है, इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि उनकी बेटी की जान बचा ली जाए।
बच्ची की मदद के आप इस एकाउंट नंबर पर या नीचे दी गई साइट पर जाकर अपने सामर्थ्य अनुसार मदद कर सकते है ।
A/c num.37482054850
Ifsc code SBIN0030346
Read more – https://milaap.org/fundraisers/support-noor-fatima?utm_source=whatsapp&utm_medium=fundraisers-title
To pay via Paytm (for Android users only) – https://milaap.org/fundraisers/support-noor-fatima/deeplink?deeplink_type=paytm
बीकानेर बुलेटिन परिवार आपसे सहयोग की अपेछा रखता है