बीकानेर:पीएचइडी ने शहरी क्षेत्र में उपलब्ध करवाए 105 टैंकर पेयजल

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 25 मई। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा मंगलवार को बीकानेर शहरी क्षेत्र में 105 टैंकर पेयजल उपलब्ध करवाया गया। 

विभाग के अधीक्षण अभियन्ता दीपक बंसल ने बताया कि मंगलवार को पाबू बारी, डूडी सिपाहियान, डागा चौक, ओडों का बास, भाटों का बास, सोनगिरी कुआं, पारीक चौक, ब्रहमपुरी, जनता प्याऊ, हरीजन बस्ती, बिन्नाणी चौक, बारहगुवाड़ चौक, बेणीसर बारी, महानंद मंदिर, राणीसर बास , रामपुरा गली नं 1, कच्ची बस्ती सादूलगंज ,रावतों का मोहल्ला, माजीसा बास, बागवानों की गली, सांसी मोहल्ला, एम आर होटल के पास, लाल चौक, फड़ बाजार, लोहार मोहल्ला, छींपा मोहल्ला, सुनार मोहल्ला, आचार्यों का चौक, बागड़ी मोहल्ला, हनुमान नगर, गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती, गफुर बस्ती, ठंठेरा बाजार, शीतला गेट, जमुना पुरी, मोदी तलाई , जय फर्नीचर के पास के क्षेत्र, बालबाड़ी स्कूल के आसपास के क्षेत्र, गंगाशहर थाने के पीछे का क्षेत्र, गौतम चौक, प्रताप बस्ती, बंगला नगर, मेघवाल मोहल्ला, चौखूंटी, नायकों का मोहल्ला, पिंक मॉडल स्कूल के पीछे, रामदेव मन्दिर के पास के क्षेत्र में, सीआईडी कॉलोनी, इन्दिरा कॉलोनी सहित 69 क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति करवाई गई।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*