बीकानेर: कोरोना संक्रमण के चलते अब बीकानेर कृषि मंडी 10 से 24 मई तक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेगी। यह निर्णय शनिवार को श्री बीकानेर अनाज कमेटी, श्री बीकानेर कच्ची आढ़त व्यापार संघ, बीकानेर वूल एंड अनाज ट्रेडर्स तथा व्यापार संघ छत्तरगढ़ के साथ हुई मीटिंग में लिया गया।
इसके बाद जिला प्रशासन से भी चर्चा की गई। कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) के सचिव नवीन कुमार गोदारा ने बताया कि किसान, आमजन व व्यापारी कृषि जिंसें बेचने या खरीदने इन्हीं तीन दिन मंडी आ सकेंगे। इन दिनों के अलावा मंडी बंद रहेगी।