गंगाशहर:इस तरह दीपक ने दिया ईमानदारी का परिचय

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर@यू तो हम हर दिन छीना झपटी की ख़बर से आपको रूबरू करवाते ही है पर बहुत ही कम ऐसे ईमानदार इंसानों की खबरें लिखने का हमे मौका मिलता है कहावत में सुनते है कि ईमानदारी अभी भी जिंदा है और उसी दिशा में गंगशहर निवासी पंडित दीपक गौड़ को व्यास  कॉलोनी स्थित चर्च  के पास एक मोबाईल मिला वह मोबाईल दीपक जी ने अपनी ईमानदारी से मोबाईल मालिक  कृष्ण कुटी को को पहुंचा दिया इस पर कृष्ण कुटी ने उनको धन्यवाद दिया और  कृष्ण और उमेश जी ने दीपक जी का सम्मान किया।बीकानेर बुलेटिन परिवार भी ऐसे ईमानदार इंसान का सम्मान करती है।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*