बीकानेर:एमसीएच विंग में स्थापित वार रूम में राउंड द क्लोक लगाई गई ड्यूटी जारी किये नम्बर

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 24 अप्रेल।  कोरोना वायरस महामारी के मध्य नजर विभिन्न प्रकार की समस्या एवं उनके समाधान के लिए पीबीएम चिकित्सालय के एमसीएच विंग में स्थापित वार रूम के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की राउंड द क्लोक ड्यूटी लगाई है।
जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा जारी आदेशानुसार  पीबीएम चिकित्सालय के एमसीएच विंग में स्थापित वॉर रूम के लिए एचसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) गोपाल राम बिरदा को प्रभारी लगाया है जिन के मोबाइल नंबर 9414222165 हैं। आदेशानुसार राजकीय सामान्य चिकित्सालय पीबीएम के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. अनीष चैहान (8005546689) एवं रा.उ.मा.वि. मूंडसर के व्याख्याता जगदीश चंद्र (9461383720) की ड्यूटी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक वार रूम में रहेगी। इसी प्रकार  डॉ. धर्मप्रकाश आर्य (9413154135) एवं राजकीय सादुल स्पोर्ट्स उ.मा.वि. के व्याख्याता की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा डॉ. अनिल कुमार (9829752878) एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) कार्यालय के एडीईओ भंवर लाल शर्मा की (9414082477) रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।  वॉर रूम  (कोविड-19) महामारी से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं उनके समाधान के लिए 24 घंटे कार्यशील रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*