बीकानेर, 24 अप्रैल। कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिलों के बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी के लिए वेब-पोर्टल के जरिए निगरानी रखी जाएगी।
इस संबंध में निगरानी के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक वेब पोर्टल http://emitra.rajasthan.gov.in बनाया गया है। राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों को राजस्थान में आगमन से पूर्व यात्रा आरंभ करने के 72 घंटे के अंदर करवाई गई आरटी पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट इस पोर्टल पर मांगी गई सभी सूचनाओं के साथ अपलोड करनी होगी।
जिला प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों को इस पोर्टल के माध्यम से अपने-अपने जिलों में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकेगी।