बीकानेर:उरमूल डेयरी लगी आग

0
बीकानेर बुलेटिन





उरमूल डेयरी सयंत्र में आज सुबह करीब ११ बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

डेयरी से फायर स्टेशन मुरलीधर में किसी ने इसकी सूचना दी, तो वहां से बीछवाल स्थित अग्निशमन केन्द्र से तीन दमकल (फायर बिग्रेड) को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने करीब पौन घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण बॉयलर बताया जा रहा है। हलांकि आग की लपेटे एक बारगी तेज उठी थी, लेकिन दमकल कर्मियों ने सतर्कता के साथ फॉम और पानी डालकर जल्द ही आग पर नियंत्रण कर लिया।



डेयरी में आग पर काबू करने के लिए फायरमैन अभिषेक, गोपाललाल, संजय कुमार, भवानी शंकर के अलाव चालक नवीन कुमार सांखला, प्रेम, भंवरलाल, सम्पत लाल सहित कार्मिकों ने सतर्कता के साथ आग पर नियंत्रण किया। आग बुझाने में तीन ड्रम फॉम और तीन दमकल की गाडिय़ां लगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*