बीकानेर न्यूज:-05/04/2021 बीकानेर प्रेस क्लब 2021 के चुनाव में विजयी घोषित हुए अध्य्क्ष जयनारायण बिस्सा ,कोषाध्यक्ष राजेश छंगाणी ,माहसचिव विक्रम जागरवाल का आज फोटोग्राफर एसोसिएशन जिला बीकानेर की तरफ से खुलासा न्यूज कार्यालय में सम्मान समारोह रखा गया ।
जिसमें जय नारायण बिस्सा का सम्मान महासचिव सुनील धीर ने मोमेंटो,संघ के अध्य्क्ष रामप्रताप ने माला पहना कर ,जागरवाल का सम्मान माला किशोर तंवर ने मोमेंटो वाजिद खान ने दिया , छंगाणी का सम्मान विजय बोड़ा ने माला पहनाई आदिल ओर यादवेंद्र ने मोमेंटो दिया इसी क्रम में बिकानेर बुलेटिन के ब्यूरो चीफ के. कुमार आहूजा ने जयनारायन बिस्सा को माला पहनाई ,बुलेटिन के चीफ एडिटर सुनील शर्मा ने सम्मान किया,बीकानेर बुलेटिन के तकनीकी निदेशक अजय त्यागी ने जागरवाल व राजेश छंगाणी को ,माला पहनाई बीकानेर बुलेटिन के फोटोग्राफर ओम मोदी ने शुभकामनाएं हार्दिक बधाई दी।
प्रेस क्लब के अध्य्क्ष बिस्सा, जागरवाल, छंगाणी, ने फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ बीकानेर और बीकानेर बुलेटिन टीम का धन्यवाद आभार व्यक्त किया