बीकानेर। इंसान के जीवन में विवाह एक बड़े उत्सव में शामिल है। जीवन की इन खुशियों को विवाह करने वाला व्यक्ति सबके साथ बांटना चाहता है। लेकिन ऐसे बिरला युवा होते है,जो अनूठा कार्य कर समाज में एक मिशाल पेश करते है। बीकानेर के एक ऐसे युवक ने सामाजिक बंधनों से उपर उठकर सकारात्मक कदम उठाते हुए चकाचौंध की इस दुनिया में नया संदेश दिया है। वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व.रामनारायण शर्मा के पौत्र तरूण शर्मा ने एक अनूठी पहल करते हुए अपनी शादी समारोह का प्रीतिभोज न कर उसकी राशि का एक बड़ा हिस्सा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये किये जा रहे राहत कार्य में कोरोना राहत कोष में सौंपी। स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामनारायण शर्मा के पौत्र तरूण ने सपत्निक एक लाख रूपये का सहायता राशि का चैक सौंपा। तरूण ने बताया कि एक ओर तो प्रदेश व जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है और उसको देखते हुए संसाधनों की कमी है। इसको देखते हुए तरूण ने एक मई को होने वाला शादी का प्रीतिभोज स्थगित कर दिया। इसमें लगने वाली राशि का एक हिस्सा कोरोना राहत के लिये देने का निर्णय लिया। तरूण ने बताया कि उन्होंने अपने दादा व परदादा की प्रेरणा से ऐसा कार्य किया है। तरूण ने बताया कि यह अलग जगाने की कोशिश कि इस तरह के प्रीतिभोज से ना केवल हम कोरोना को हराने की तरफ एक सकारात्मक कदम बढ़ाएंगे बल्कि उस को समूल नष्ट करने के लिए होने वाली लड़ाई में अपना सकारात्मक कदम बढ़ा पाएंगे। तरूण के पिता गणेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये 51000-51000 रूपये का चैक एडीएम सिटी अरूण प्रकाश शर्मा को भेंट किया। युवा तरूण की इस पहल की हिन्दु जागरण मंच के जेठानंद व्यास,शैलेष गुप्ता,शांतिलाल शर्मा,भरत शर्मा ने प्रशंसा की।
अनूठी पहल:प्रीतिभोज कैंसल कर कोरोना राहत के लिये दिए एक लाख
April 30, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags