बीकानेर में कोरोना घातक रूप ले चुका है, इसके मामलों में गिरावट दूर-दूर तक नजर नही आती दिख रही । वंही इन पॉजिटिव आंकड़ों के बीच इससे होने वाली मौते बड़ी चिंता का कारण बनती जा रही है । बीते गुरुवार को 11 मौते हुई वरन यह सिलसिला कई दिनों से जारी है । बहरहाल आज शुक्रवार को सुबह की पहली रिपोर्ट में कोरोना ने जमकर उछाल मारी है जिसमे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में एक साथ 776 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है वहीँ दूसरी रिपोर्ट में 302 संक्रमित आये है। डॉ मीणा ने बताया आज 3205 सेंपल में से कुल 1078 संक्रमित आये जिसमें 354 को डिस्चार्ज किया गया वही 7 लोगों की मौत भी हुई इस पूरे माह में 11954 संक्रमित आये। शहर का ऐसा कोई इलाका नही बचा जंहा पॉजिटिव ना रिपोर्ट हुआ हो । बता दे, गुरुवार को 822 पॉजिटिव सामने आए थे।