श्रीगंगानगर,29 अप्रैल:रेलवे द्वारा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण निम्नलिखित रेलसेवाओं को आगामी आदेश तक रद्द किया जा रहा है-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 09813, कोटा-हिसार त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.05.2021 से आगामी आदेश तक।
2. गाड़ी संख्या 09814, हिसार-कोटा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.05.2021 से आगामी आदेश तक।
3. गाड़ी संख्या 09807, कोटा-हिसार सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.05.2021 से आगामी आदेश तक।
4. गाड़ी संख्या 09808, हिसार-कोटा सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.05.2021 से आगामी आदेश तक।
5. गाड़ी संख्या 02981, कोटा-श्रीगंगानगर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.05.2021 से आगामी आदेश तक।
6. गाड़ी संख्या 02982, श्रीगंगानगर-कोटा सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.05.2021 से आगामी आदेश तक।
7. गाड़ी संख्या 02997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.05.2021 से आगामी आदेश तक।
8. गाड़ी संख्या 02998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.05.2021 से आगामी आदेश तक।