उच्च शिक्षा मंत्री श्री भाटी की अपील पर कोरोना पीडितों की सेवा के लिए आगे आए विश्वविद्यालय

0
बीकानेर बुलेटिन






महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर और मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय,उदयपुर ने की पहल


बीकानेर, 29 अप्रैल। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी की अपील पर  महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने कोविड-19 के द्वितीय चरण में  कोरोना पीडितों की सेवा हेतु राजकीय पी.बी.एम. चिकित्सालय, बीकानेर को 100 आॅक्सीजन कंसेंट्रेटर तथा आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने यूनिवर्सिटी-कॉलेज से संकट की घड़ी में मदद की अपीलनका पत्र कुलपतियों और प्राचार्यो को गुरूवार को लिखा था। पत्र में उन्होंने चिकित्सा उपकरण संसाधन एवं आर्थिक सहयोग मुहैया कराने की अपील थी। श्री भाटी की अपील पर कुछ विश्वविद्यालय आगे आए और कुछ विश्वविद्यालयों ने कोविड-19 के द्वितीय चरण में  कोरोना पीडितों की सेवा हेतु मंत्री भाटी से बातचीत की है।

महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय ने करीब 1 करोड़ रूपये की लागत से ये उपकरण खरीदने हेतु पी.बी.एम चिकित्सालय को अधिकृत किया गया है जिसका भुगतान विश्वविद्यालय के स्वयं के स्रोतो से अर्जित आय से किया जाएगा। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर राज्य का पहला विश्वविद्यालय है जिसके द्वारा जनता की सेवार्थ हेतु 1.00 करोड की राशि के चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे है। उच्च शिक्षा मंत्री श्री भाटी ने बताया कि  इस विश्वविद्यालय के अलावा एमएलएसयू उदयपुर भी कोविड-19 के द्वितीय चरण हेतु 50 लाख की राशि की सहायता देगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*