बीकानेर:रेस्टोरेंट-बार मे लगी आग,दमकल मौके पर

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के पंडित दीनदयाल सर्किल स्थित एक रेस्टोरेन्ट में आज सुबह अचानक आग गई। जिससे एक बारगी हड़कम्प सा मच गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल रेस्टारेंट स्थित गब्बर रेस्टोरेन्ट एवं बार से आज दोपहर धुआं उठता दिखाई दिया जिससे आसपास के लोगों ने पहुंचकर देखा तो सामने आया कि रेस्टोरेन्ट के किचन में आग लगी हुई थी। इस दौरान रेस्टोरेन्ट कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।


बताया जा रहा है कि इस बार एवं रेस्टोरेन्ट में कुछ कर्मचारी रह रहे हैं जो रसोई में अपने लिए भोजन बना रहे थे। इसी दौरान वहां आग भड़क गई। इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन रसोई में लगी चिमनी, वहां रखा कुछ सामान और भवन की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*