बीकानेर, 11 अप्रैल। कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम गाइडलाइन की पालना तथा टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने विभिन्न प्रकोष्ठ गठित कर प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किए हैं।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार सामान्य एवं समन्वय प्रकोष्ठ में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी आर धोजक व आयुक्त नगर निगम ए एच गौरी, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा व बीकानेर उपखंड मजिस्ट्रेट मीनू वर्मा, भोजन सामग्री प्रकोष्ठ में जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर व जिला रसद अधिकारी द्वितीय भागूराम महला, संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेन्टर व्यवस्था व मास्क तथा सैनिटाइजेशन वितरण प्रकोष्ठ में नगर विकास न्यास के सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित व उपायुक्त नगर निगम पंकज शर्मा प्रभारी अधिकारी होंगे। इसी तरह माइक्रो कंटेंटमेंट एवं बैरीकेडिंग प्रकोष्ठ में अतिरिक्त आयुक्त आबकारी अजीत सिंह राजावत, जिला महामारी विशेषज्ञ नीलम प्रताप सिंह व अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जेपी अरोड़ा प्रभारी अधिकारी होंगे।
आदेशानुसार कोविड वैक्सिनेशन प्रकोष्ठ के लिए शहरी क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश मेहरा तथा आरसीएचओ डॉ. आरके गुप्ता, वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा, अस्पताल व्यवस्था प्रकोष्ठ में गोपाल राम बिरला, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप व सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष मुटनेजा को प्रभारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष, सूचना संकलन एवं संप्रेषण प्रकोष्ठ में सहायक निदेशक लोक सेवाएं सबीना विश्नोई व जिला सांख्यिकी अधिकारी धर्मपाल खीचड़, प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ में सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य व सहायक परियोजना समन्वयक सतत शिक्षा एवं साक्षरता राजेंद्र जोशी प्रभारी अधिकारी होंगे। इसके अतिरिक्त कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रकोष्ठ में अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सुभाष बिजारणियां व डॉ. वाई बी माथुर को प्रभारी बनाया गया है।