बीकानेर हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष अश्वनी खत्री ने किया प्लाजमा दान

0
बीकानेर बुलेटिन




फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के 25वे प्लाज्मा डोनर बने अश्वनी खत्री 

बीकानेर- दिल मे जज्बा हो फ़िक़्र ए इंसानियत का तो धर्म मायने नही रखते,  फ़िक़्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी बीकानेर के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि हमारी टीम फिक्र ए मिल्लत के  सानिध्य में आज दिनांक 28-04-2021 को बीकानेर भेरुजी गली निवासी बीकानेर हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष अश्वनी खत्री ने साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देते हुवे नागौर निवासी  मनवर अली गौरी जो पीबीएम हॉस्पिटल के D वार्ड में एडमिट है उनके लिए अपना कीमती ओ पोजिटिव ब्लड ग्रुप का प्लाज्मा दान कर गंगा जमुना तहजीब की मिशाल कायम की । पूरी दुनिया मे आई हुई विपदा कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में कोरोना पीड़ित जरूरतमंद मरीजो के लिए अपना कीमती प्लाज्मा दान कर रक्तवीर अश्वनी खत्री ने  इंसानियत की मिसाल पेश करते हुवे पीबीएम ब्लड बैंक का सहयोग किया।

 फ़िक़्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के अध्यक्ष समीर अहमद ने बताया कि फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन एवं सहयोगी संस्था बीकानेर हेल्पिंग हैंड्स  गुजिश्ता साल कोरोना महामारी  काल से ही  लगातार बीकानेर में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा अग्रसर रही है, फिर चाहे वो मदद भूखों तक खाना पहुंचाने की हो या फिर जरूरतमंद मरीज को रक्त उपलब्ध करवाने की या फिर माहे रमजान में जरूरतमंद रोजेदारों को इफ्तार का सामान पहुंचाने की दोनो ही संस्थाएं जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के  हर संभव प्रयास करती है ।


पीबीएम ब्लड बैंक में प्लाजमा दान के दौरान डॉ. विकास, डॉ. त्रिलोक, लेब टेक्नीशियन विनायक शंकर, योगेंद्र भाटी, अटेंडर राकेश मेहरा एवं   फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के अतिरिक्त उपाध्यक्ष अबरार कायमखानी मोजूद रहे ।

 इसी क्रम में  ब्लड हेल्पलाइन के मुख्य सरंक्षक फरियाद नज़ीर खान, एडवोकेट राकेश खान, (कानूनी सलाहकार) ख्वाजा हसन (सरंक्षक) बरकत अली रँगरेज (सरंक्षक) रफ्तार खान (अध्यक्ष )  अबरार रोशन, बंटी गौरी, अब्दुल लतीफ़ उस्ता,डॉ. रिज़वान,अनीश उस्ता, अकबर शेख, शमसाद खान, असलम नज़ीर खान, साबिर राव, शाहिद कायमखानी,हैदर मोलानी, बब्लू खान आदि ने बीकानेर के उन सभी नागरिकों  से कोरोना पीड़ित जरूरतमंद मरीजो  के लिए ज्यादा से ज्यादा प्लाजमा दान  करने की अपील की है जो कोरोना से जंग जीतकर नेगेटिव हो चूके है ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*