बीकानेर विधानसभा(पश्चिम) के पूर्व विधायक गोपाल जोशी को भी कोरोना ने लील लिया। पिछली 19 तारीख से उनका इलाज जयपुर के साकेत हॉस्पिटल में चल रहा था। आज कुछ देर पहले उन्होंने अंतिम सांस ली।बीकानेर पश्चिम पूर्व 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस । अंतिम यात्रा सुबह 8 बजे जोशियों की बगेची नत्थूसर गेट जायेगी।