बीकानेर 8 अप्रैल। अतिरिक्त कलक्टर एवं सचिव मंडी विकास समिति ने मंडी क्षेत्र पूगल में पूगल खाजूवाला रोड पर हुए अतिक्रमणों को आगामी 15 दिनों में हटाने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में जारी सार्वजनिक सूचना के माध्यम से उन्होंने बताया है कि मंडी क्षेत्र पूगल में पूगल खाजूवाला रोड पर पीएचईडी कार्यालय, बीएसएफ बाउंड्री के सामने, खाजूवाला रोड के पूर्व में धोधा रोड तक, धोधा रोड के दक्षिण में एवं दंतौर रोड पर करीब आधा किलोमीटर रोड के दोनों ओर, पुगल से बीकानेर रोड के पूर्व में, धान मंडी के सामने की ओर तथा सीएडी कॉलोनी के पास रोड के दोनों ओर कच्चा पक्का निर्माण तथा तारबंदी द्वारा अतिक्रमण किया जाना पाया गया। निर्धारित अवधि में यह अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मंडी विकास समिति द्वारा बिना सूचना अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे तथा किसी प्रकार के नुकसान के लिए अतिक्रमण स्वयं जिम्मेदार होगा।