बीकानेर: पुलिस ऑन एक्शन मोड, चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन





युवक की चाकु से गोदकर मारने वाले चार युवकों व दो नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । यह चारों बीकानेर के निवासी नहीं है और एक पर्स छीनने के चक्कर में बरजांगसर निवासी गौरीशंकर पुत्र त्रिलोकनाथ को मार डाला। पुलिस के हत्थे चढने के बाद शनिवार को इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम करीब आठ बजे गौरीशंकर अपने गांव बरजांगसर से जा रहा था। इस बीच रास्ते में रोककर उसका पर्स छीनने की कोशिश की गई। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान पर उस पर चाकूओं से वार कर दिया गया। पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है, उनमें पुरानी दिल्ली का दीपक पासवान, हरियाणा के हिसार का विकास उर्फ विक्की, बूंदी के नयापुरा का बृजेश चौहान, नई दिल्ली का अरविन्द कुमार वाल्मीकि शामिल है। इनके अलावा दो नाबालिग भी हत्या में शामिल थे।

मुख्य भूमिका में ये टीम 

श्रीडूंगरगढ़ के थानाधिकारी वेदपाल, सेरुणा थानाधिकारी मनोज कुमार, जिला विशेष टीम के कानदान सांदु, अब्दुल सत्तार, महावीर सिंह, दीपक यादव, दिलीप, वासुदेव व सवाई सिंह की मुख्य भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*