बीकानेर: शराब पिलाकर हत्या के आरोपी 48 घँटों में पकड़े गये

0
बीकानेर बुलेटिन




युवक की हत्या के मामले में हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। लूणकरनसर सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ व उनकी टीम ने यह कार्यवाही की है। पुलिसने आरोपी मदनलाल भादू व ख्यालीराम भादू को गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्याकर अंबाला भाग गए थे। आरोपियों को अंबाला कैंट से गिरफ्तार किया है। 

थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि हत्या के आरोपी आरडी 253 निवासी मदन भादू और आरडी 264 निवासी ख्यालीराम भादू को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों हत्या करने के बाद अंबाला कैंट भाग गए थे। सूचना पर पुलिस भी अंबाला पहुंची और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

बीते गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव हरियासर के बलराम (30) के साथ तीन युवकों ने गुरुवार दोपहर मारपीट शुरू की। उसे रुक-रुक कर कई बार पीटा। उसके पेट व शरीर के अन्य हिस्सों पर इतनी बार हमले किए गए कि शाम होते-होते वो अधमरा हो गया। इस बीच किसी ने बाबूलाल के घर सूचना कर दी। उसके भाई पहुंचे तब तक हमलावर युवक फरार हो गए। बलराम को लूणकरनसर के अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब एक-दो घंटे मौत से संघर्ष करने के बाद उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद बलराम के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरडी 253 निवासी मदन भादू और आरडी 264 निवासी ख्यालीराम भादू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*