सरकार की नई गाइडलाइन आई है जिसमे कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीज को जब तक वह अस्पताल में भर्ती रहेगा तब तक अब इंदिरा रसोई की ओर से मिलेगा निशुल्क खाना जिसका भुगतान ₹8 प्रति थाली चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग को करना होगा पहले जो चिकित्सा विभाग से खाना मिलता था उसमें मनमानी दाम ठेकेदार द्वारा वसूले जाते थे अब इंदिरा रसोई से सीधा खाना अस्पताल को मिलेगा तो वह ₹8 प्रति थाली सुबह-शाम 16 रुपए मात्र सस्ता सुलभ खाना होगा।
राजस्थान सरकार ने कोविड सेंटर में मरीजों को दी ये सुविधा निशुल्क
April 17, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags