कोरोना की दूसरी लहर रफ्तार पकड़ चुकी है। जिले में धीरे-धीरे हर रोज संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है जो कि चिंता भी बढ़ा रहा है साथ ही सख्त भी। सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप से मिली जानकारी के अनुसार आज की रिपोर्ट में 403 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। जिसमे 1503 सेम्पल लिये गये हालांकि इस 403 के आंकड़े में कुछ अन्य जिलों के मरीज भी शामिल हो सकते है ऐसे में जिले की एक्जिट संख्या निकालने के लिए स्वास्थ्य विभाग छंटनी कर रहा है । यह छंटनी होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इन 403 में बीकानेर जिले के संक्रमित कितने है।