राजस्थान:विवाह समारोह को लेकर गृह विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

0
बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान सरकार ने देर रात विवाह समारोह को लेकर गृह विभाग की नई गाइडलाइन जारी की जिसके तहत 19 अप्रैल, 2021 से 3 मई, 2021 तक लागू रहने वाले कर्फ्यू में लागू रहेगा।


  • SDM को सूचना दिए बिना नहीं हो पाएगा विवाह आयोजन।
  • विवाह समारोह में अधिकतम 50 व्यक्तियों की रहेगी उपस्थिति।
  • समारोह के 50 व्यक्तियों के अलावा बैंड वादक भी किए गए शामिल।
  • आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाई रखनी होगी।
  • आयोजन में ‘नो मास्क नो एंट्री’ की कड़ाई से करनी होगी पालना।
  • आयोजन में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाएगी।
  • आयोजन के दौरान साफ सफाई का ध्यान रखा जाना होगा।
  • आयोजन स्थल के प्रवेश निकास पर थर्मल स्कैनिंग हैंड वॉच और सैनिटाइजर जरूरी होगा।
  • मानव संपर्क में आने वाली सीढ़ियां दरवाजे आदि को सनेटाइज करना होगा।
  • आयोजन कर्ता समारोह की वीडियोग्राफी कराएगा, एसडीएम के मांगने पर देगा।
  • कोई भी व्यक्ति संस्था सामाजिक धार्मिक, खेलकूद मनोरंजन आदि गतिविधियां नहीं करेगा।
  • कोरोना संक्रमण को देखते हुए जुर्माना राशि बढ़ाई।
  • बिना मजिस्ट्रेट को सूचना दिए शादी पर अब 5000 रुपए जुर्माना। 
  • विवाह में 50 से अधिक की उपस्थित पर 25000 का जुर्माना।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*