कोरोनो अपडेट:बुधवार की पहली रिपोर्ट में ही 500 पार पॉजिटिव
Author -
personIndia-Firstnews
April 21, 2021
0
share
बीकानेर बुलेटिन
कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक साबित हो रही है। प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया मंगलवार को कुल 1294 सैंपल लिए गए। जिसमें से आज सुबह आई रिपोर्ट में 506 सैंपल पॉजिटिव आए है।