> ऐसे पेट्रोल पंपो को रैकी करके चिन्हित करते थे जहां सीसीटीवी कैमरे ना हो।
> पूगल थाना एसएचओ के नेतृत्व में की गई विशेष टीम का गठन।
>शातिर गैंग द्वारा नोखा, पूगल व नागौर पेट्रोल पंपो पर की थी लूट की वारदात।
> आरोपियों से की जा रही है गहनता से पूछताछ अन्य वारदातो की खुलने की संभावना।
बीकानेर पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देश पर बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप की लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुगल थाना अधिकारी द्वारा की गई और साइबर सेल में हेड कांस्टेबल दीपक यादव की अहम भूमिका रही। ज्ञात रहे नोखा नागौर पर पेट्रोल पंप पर लूट की गई थी इस आरोप में पुलिस ने सत्य गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें विनोद पुत्र भंवर लाल बिश्नोई निवासी मुकाम, लेख राम पुत्र राम गोपाल विश्नोई निवासी मुकाम, रामेश्वर पुत्र शंकरलाल निवासी जांगलू, सुरेश पुत्र रामनिवास निवासी नागौर और आदेश पुत्र श्रवण रा म निवासी कद्दूसु को गिरफ्तार किया। यह सारी कारवाही पुलिस ने एसपी के निर्देशन में की सभी पुलिस महकमे की अहम भूमिका रही। अपराधियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और भी वारदातें खुलने का अंदेशा है।