बीकानेर ।बीकानेर में कोरोना की आज की दोनों रिपोर्ट सामने आ गई है। नोडल अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि आज कुल 3206 सेम्पल में से 744 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
सुबह की कोरोना रिपोर्ट में 425 रिपोर्ट हुए थे वही अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 319मरीज सामने आये है दोनों रिपोर्ट को मिलकर आज 744 नए कोरोना मरीज सामने आये है। ये मरीज किन बीकानेर के क्षेत्रों से सामने आये है इसकी लिस्ट विभाग ने अभी तक जारी नहीं की है।
मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में बीकानेर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के केस भी शामिल है । कोरोना ने जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील , नोखा तहसील और श्रीकोलायत तहसील को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है । उधर लूणकरनसर में भी केस बढ़ रहे हैं।
Today report
Total sample- 3206*
Morning positive-425
Evening positive-319
Total positive- 744*
Precentage- 23.20%