बीकानेर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ् अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने पहली रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि आज बीकानेर में कुल 1527 सेम्पल की जांच हुई जिसमें 306 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, वहीं बीकानेर में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज बीकानेर में कुल चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। हालांकि कोरोना के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर 309 संक्रमित बताये गये।इस विपरीत परिस्थिति में सरकारी गाईड लाईन का पालन कर खुद को व अपने परिवार को सुरक्षित रखें।