बीकानेर:पीबीएम हैल्प कमेटी की प्रेरणा से मंगलामुखी किन्नर समाज ने दिया सराहनीय योगदान

0
बीकानेर बुलेटिन






मंगलामुखी ठंडे पानी की प्याऊ का  पीबीएम अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही उप अधीक्षक केके मिश्रा किन्नर समाज की अध्यक्ष रजनी बाई अग्रवाल की शिष्य मुस्कान बाई किन्नर जार उपाध्यक्ष भवानी जोशी ने किया


बीकानेर @ आज पीबीएम अस्पताल में 22 नम्बर दवा केंद्र के सामने बने गणेश मंदिर और ठंडे पानी की प्याऊ जो वर्षों से बंद पडी थी इस प्याऊ और गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार पीबीएम हैल्प कमेटी की प्रेरणा से मंगलामुखी किन्नर समाज की अध्यक्ष रजनी बाई अग्रवाल ने अपने गुरु स्व मधुबाई की स्मृति मै  करवाया  इस शितल ठंडे पानी की प्याऊ का आज मंत्रों उचारण और विधी विधान से पीबीएम अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही, उप अधीक्षक केके मिश्रा , किन्नर समाज अध्यक्ष रजनी बाई अग्रवाल की शिष्य मुस्कान बाई रुक्सार बाई ,लता बाई जैन तनु बाई प्रिया बाई जार उपाध्यक्ष भवानी जोशी कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिह राजपुरोहित , श्री कृष्ण सेवा संस्थान के श्याम सुंदर सोनी संतोष पडिहार मारवाड़ सेवा समिति के रमेश व्यास ने उदघाटन कर आम जनता को इस प्याऊ और गणेश मंदिर को समर्पित किया पीबीएम अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही ने किन्नर समाज का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया तो उप अधीक्षक डाक्टर केके मिश्रा ने पीबीएम अस्पताल में आने वाले मरीजों की सेवा के लिए जो किन्नर समाज ने कार्य किया है उसकी प्रशंसा की इस अवसर पर किन्नर समाज अध्यक्ष रजनी बाई अग्रवाल की शिष्य मुस्कान बाई ने कहा की जन सेवा के लिए किन्नर समाज हमेशा अग्रणी रहा है और आगे भी रहेगा पीबीएम अधीक्षक महोदय ने हमे  सेवा सेवा का मौका आभार इस प्याऊ और गणेश मंदिर का संचालन और देख रेख  अब किन्नर समाज ही करेगा  कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंगलामुखी शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ कमेटी की प्रेरणा से किन्नर समाज ने करवाया किन्नर समाज का बहुत बहुत आभार आज इस उदघाटन समारोह मै रमेश सिह राजपुरोहित देसलसर, मनोहर सिह उटाम्बर, श्रवण कुमार बिश्नोई, पार्षद प्रतिनिधि बाबु लाल आचार्य   गणेश ओझा, शिव भादाणी अर्जुन भादाणी सहित काफी लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*