बीकानेर में मंगलवार को वृंदावन एंक्लेव के पास बाड़े में मिली लाश जिसका सर फूटा हुआ था शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने एक टीम गठित की और पुलिस एक्शन में आई और छानबीन शुरू की और सूचनाएं जुटाकर पुलिस ने इस मामले में तीन जनों को राउंडअप कर लिया है, जबकि इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है।
ताजा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने भागूराम जाट, महबूब और चौकीदार जीव खां ने रात को मांगीलाल के साथ शराब पी थी। इन तीनों को कल ही राउंडअप कर लिया गया था। तीनों से सख्ती के साथ पूछताछ की गई थी, जिसमें भागूराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस गहनता से पूछताछ कर अनुसंधान कर रही है