आज अब तक कुल 107 पॉजिटिव रोगी सामने आए है।आज बीकानेर शहर से 61 व सम्पूर्ण जिले में 107 पॉजिटिव आये हैं। कोरोना की रफ्तार के बाद रविवार रात आठ बजे से बीकानेर में रात्रिकालीन कफ्र्यू लागू हो गया है, जिसके बाद आम आदमी बिना वाजिब कारण के बाहर नहीं निकल सकेगा। वहीं व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद किये जा रहे हैं आठ बजे बाद भी दूकान खुली होने पर सील की जा रही है
आज आये संक्रमित मरीज
नापासर, देशनोक, खारा, गाडवाला, नाल, पवनपुरी, बांद्रा बास, सुदर्शना नगर, नोखा, आडसर बास श्रीडूंगरगढ़, तिलकनगर, जेएनवी, अम्बेडकर कॉलोनी, गंगाशहर, लूणकरणसर, सुरनाना, राजासर भाटियान, बड़ा बाजार, करनी नगर, जस्सूसर गेट, कोलायत, कीर्ति स्तम्भ, जूनागढ़, इन्द्रा कॉलोनी, एमपी कॉलोनी, पुराना पीजी होस्टल, पुरानी जेल रोड, उस्तों की बारी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, रामपुरा से है।