प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों के साथ कोरोना के बढ़ते संकट को लेकर मीटिंग की. पीएम मोदी ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि एक बार फिर टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने की जरूरत है. महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, जैसे राज्यों में बढ़ रहे मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों के साथ कोरोना के बढ़ते संकट को लेकर मीटिंग की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन की बर्बादी न हो इसकी समीक्षा करनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन लगाने वाले केंद्रों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. पीएम मोदी ने वैक्सीन की एक्सपायरी डेट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमें ध्यान रखना चाहिए की जो वैक्सीन पहले आई है उसका पहले उपयोग होना चाहिए, जो बाद में आई है उसका बाद में उपयोग होना चाहिए. अगर बाद में आई वैक्सीन का पहले उपयोग कर लेंगे तो एक्सपायरी डेट और वेस्टेज की स्थिति बन जाएगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट को कम से कम समय में ट्रैक करना और RT-PCR टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखना बहुत अहम है, हमें छोटे शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाना होगा, हमें छोटे शहरों में "रेफरल सिस्टम" और "एम्बुलेंस नेटवर्क" के ऊपर विशेष ध्यान देना होगा. केरल-यूपी-छत्तीसगढ़ में रैपिड टेस्टिंग ही की जा रही है, जो चिंता का विषय है.