बीकानेर। माँ करणी बी.एस.टी.सी महाविद्यालय, नाल में सात दिवसीय स्काउट गाइड आवासीय शिविर का समापन उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा, निदेशक पीतराम सिंह काला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर शिविर में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को महाविद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक काला ने शिविर गतिविधियों का अवलोकन किया तथा बालिकाओं से इसी प्रकार कर्मठ होकर कार्य करने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में राज्य सरकार की कोरोना एडवाइजरी एवं महाराजा गंगा सिंह विश्व विद्यालय व आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, जयपुर के निर्देशानुसार जारी पेम्पलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक एवं समस्त व्याख्याताओं ने छात्राध्यापिकाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील का पेम्पलेट वितरण किया।
महाविद्यालय में संचालित स्काऊट कार्यकम के मध्य आयोजित कर मुख्यमंत्री के संदेश "कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाए इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं , कोरोना अभी गया नहीं, अभी सावधानी रखें" संदेश पढ़ कर सुनाया तथा गाँव ढाणी ओर शहरी क्षेत्रों में कोरोना के द्वितीय फेस के प्रति जागरूकता रखने की अपील छात्राध्यापिकाओं से की। इस अवसर पर संस्थान की ओर से श्रीमती विजय लक्ष्मी व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना मुक्त भारत की जो जंग लड़ी जा रही है उसमें हमारी संस्थान पहले चरण में भी अग्रणी रहा है तथा द्वितीय चरण में भी पूर्ण सहयोगी रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. मुदिता पोपली ने शिविर प्रतिवेदन बताते हुए काॅलेज की विभिन्न गतिविधियों का परिचय दिया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सुरेन्द्र हर्ष, राकेश पुरोहित, अशोक कुमार व्यास, विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में काॅलेज प्राचार्या डाॅ.मुदिता पोपली, व्याख्याता विजयलक्ष्मी व्यास, पंकज कुमार आचार्य, राकेश व्यास, रीतू श्रीमाली, रेणुका आचार्य, राकेश पुरोहित, रेखा वर्मा, नरेन्द्र स्वामी, अभिषेक व्यास ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।