देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के मद्देनजर रखते हुए अब पुलिस व प्रशासन भी सख्त होता जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर अब बिना मास्क घुमने वालों के चालान काटने का सिलसिला भी एक बार फिर से शुरू हो चुका है। ऐसे में लोगों को जागृत होना होगा और कोरोना एडवाईजरी की पालना करनी होगी। इस क्रम में मंगलवार को खाजूवाला पुलिस ने थानाधिकारी रमेश सर्वटा के नेतृत्व में सब्जी मण्डी चौराहे पर बिना मास्क घुम रहे लोगों के चालान काटे तथा लोगों से समझाईस की गई। उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार अब बिना अनुमति के शादी समारोह व अन्य कोई समारोह नहीं हो सकता है। अगर ऐसा कोई समारोह होता हुआ पाया गया जिसकी अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी गई तो उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं शादी समारोह, धार्मिक समारोह आदि में 200 से ज्यादा व्यक्ति पाए जाते है। तो 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं उपखण्ड अधिकारी ने दुकानदारों से भी अपील की कि ग्राहकों को कोरोना एडवाईजरी की पालना करने की सलाह दी जाए। कोई व्यक्ति के मास्क नहीं लगाया हुआ हो तो उसे समान नहीं दिया जाए।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला पुलिस द्वारा मंगलवार को सब्जी मण्डी चौराहे पर दुकानदारों व राहगिरों से समझाईस की गई। कोरोना के मरीज बढ़ रहे है, ऐसे में लोगों को जागृत किया गया कि बिना काम बाहर न निकले, बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकलने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मंगलवार को 35 लोगों के मास्क नहीं होने पर चालान काटे गए। जिसमें से कई दुकान शामिल रहे।